मुक्तसरः गांव मिड्डा में बिती दिनी पिता की ओर से अपनी 18 साल की बेटी की कस्सी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पिता वहां से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। मृतक की मां के बयानों पर पुलिस ने पिता के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पिता हरपाल सिंह ने सुबह करीब 7 बजे सो रही बेटी पर कस्सी से हमला किया।
कबरवाला थाने की SHO हरप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली थी और वह तुरंत मौके पर पहुंचीं और लाश को कब्जे में लेकर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। मृतक लड़की के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी आगे पढ़े, जिस वजह से पिता ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने मृतक लड़की की मां जसविंदर कौर के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मृतक लड़की जो पहले मोहाली में B.Com की पढ़ाई कर रही थी, फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मलोट के सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़की चमनदीप कौर स्पोर्ट्स और पढ़ाई में काफी होशियार थी और उसने पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल भी जीता था।