अमृतसर: अजनाला से आम आदमी पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बार-बार दी जा रही पैरोल को लेकर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि राम रहीम बीजेपी का है ऐसे में जब भी हरियाणा सरकार चाहती है उसे जेल से बाहर ले आती है लेकिन दूसरी ओर बंदी सिंहो की रिहाई आज भी नहीं हो रही है। इस दौरान कुलदीप सिंह धालीवाल ने आम आदमी पार्टी के वॉलंटियरों के साथ चाय पर चर्चा अभियान की शुरुआत भी की है।
इस अभियान के अंतर्गत धालीवाल अलग-अलग गांवों में जाकर वॉलंटियरों के घर में पहुंचे। उनके साथ उन्होंने चाय पी और सीधे बातचीत भी की। बातचीत के दौरान वॉलटियरों की समस्याओं भी सुनी। कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
इस मौके पर धालीवाल ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करना और गांवों में चल रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जानना है ताकि किसी भी वॉलंटियर को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने दावा किया है कि गांवों में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और सरकार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है। राम रहीम को पैरोल दिए जाने पर धालीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार जब भी चाहती है तो उसे पैरोल दे देती है परंतु देश के लिए संघर्ष करने वाले बंदी सिंहो की रिहाई को लगातार नजरअंदाज कर रही है।
इस दौरान उन्होंने इस दोहरे मापदंड पर सवाल भी उठाए और इसको काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।