अमृतसर: थाना बी-डिवीजन पुलिस ने कत्ल के गंभीर मामले को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग कांड के मास्टरमाइंड को काबू करके पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल होने वाला ग्लॉक पिस्टल (.30 बोर), 6 जिंदा कारतूस और एक एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की है।
इस मामले में डीसीपी अमृतसर जगजीत सिंह वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनिंदरपाल सिंह उर्फ शाला के तौर पर हुई है। आरोपी पेशे से सुनार है। शिकायत बिमलप्रीत सिंह पुत्र हरि सिंह न्यू आजाद नगर अमृतसर के बयानों पर दर्ज कर गई था।
शिकायत के अनुसार, 11 अक्टूबर 2025 को न्यू आजाद नगर में स्थित एक दर्जी की दुकान पर कपड़े का ट्रायल देने आए आरोपी मनिंदरपाल सिंह ने जान से मारने की नीयत से 5 राउंड फायरिंग की। फायरिंग में एक गोली बिमलप्रीत सिंह की दाहिनी टांग में लगी।
वहीं दूसरी गोली उसके दोस्त डब्ल्यू हेयर ड्रेसर की बाई जांघ में लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिस्टल के साथ अपनी एक्टिवा पर मौके से फरार हो गया था। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपी और पीड़ित दोनों पहले दोस्त थे।
आपसी विवाद के कारण दोनों के बीच में रंजिश पैदा हो गई थी। डीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी यूपी और बिहार से होते हुए नेपाल और भूटान तक फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने 3 जनवरी 2026 को उसे डेरा बाबा नानक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके रिमांड में लिया है। रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी और मामले से जुड़े बाकी पहलुओं के बारे में भी पता किया जाएगा।