जालंधर (Ens): शहर के मशहूर होटल पार्क प्लाजा में हंगामा हो गया। इस दौरान एक युवक अपने परिवार के साथ शॉपिंग के लिए गया था। युवक ने अपनी कार वैलेट पार्किंग के कर्मचारी जगतार को पार्क करने के लिए गाड़ी की चाबी दे दी।
करीबन 15-20 मिनट बाद कार मालिक गौतम जब अपनी गाड़ी से मोबाइल लेने के लिए गया तो मोबाइल गाड़ी में नहीं था। इसके बाद गौतम ने पार्किंग स्टाफ से भी बात की। पार्किंग स्टाफ के कर्मचारियों ने मोबाइल के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से मना कर दिया।
इसके बाद गौतम ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर ट्रैफिक पुलिस सब-इंस्पेक्टर सतनाम सिंह पहुंचे। उन्होंने दोनों कर्मचारियों को थाना बरादरी के हवाले कर दिया है। सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि गौतम के अलावा अन्य लोगों ने भी शिकायत की है कि उनकी गाड़ियों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है, इसी कारण दोनों कर्मचारियों को संबंधित थाने के हवाले किया गया है।
पार्किंग के कर्मचारी जगतार ने बातचीत के दौरान बताया कि उसने कोई भी मोबाइल नहीं उठाया है। उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। अपने ऊपर लगे इल्जामों का जवाब देते हुए पार्किंग कर्मचारी जगतार ने कहा कि वह सिर्फ गाड़ी लगाकर आए हैं।
उन्होंने कहा कि जब गाड़ी लगाई तो उसमें फोन नहीं था। कर्मचारी जगतार ने कहा कि गाड़ी पार्क करने से पहले ही बोल देते है कि फोन और अपने पैसे लेकर जाएं, हमारी कोई जिम्मेदारी नही है। कर्मचारी का कहना है कि फोन उसने नहीं उठाया।