जालंधर, ENS: रूस-यूक्रेन में लगातार जंग जारी है। वहीं भारत के कई नौजवानों की इस जंग में मौत हो गई। वहीं अब जालंधर के नौजवान की रूस जंग में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गोराया का रहने वाला 30 वर्षीय मनदीप कुमार पिछले काफी समय से रूस गया था, जहां वह ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आ गया और उसे जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया था। जहां रूस-यूक्रेन जंग में मनदीप शहीद हो गया। परिवार ने बताया कि 30 वर्षीय मनदीप कुमार सितम्बर 2023 में इटली जाने के लिए घर से रवाना हुआ था।
ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी का शिकार बनकर रूसी सेना में जबरदस्ती भर्ती करवा दिया गया। युद्ध की परिस्थितियों में ड्यूटी निभाते हुए मनदीप शहीद हो गया। मनदीप का शव गोराया में लाया जा रहा है। वहीं मनदीप के मरने से पहले रूस में फंसे होने के दौरान कुछ वीडियो सामने आए है। जिसमें वह वहां के हालातों को बयां कर रहा है। वहीं आज शव भारत पहुंचने के बाद परिवार और इलाके में शोक की लहर छा गई।
मनदीप की अंतिम रस्में गांव गोराया में पारंपरिक तरीके से अदा की जाएंगी। परिवार ने बताया कि इटली भेजने के लिए एजेंट से बातचीत तय थी, लेकिन एजेंट ने भरोसा तोड़ते हुए मनदीप को रूस भेज दिया और वहां उसके दस्तावेज़ जब्त करवा कर रूसी सेना में भर्ती करवा दिया। परिवार ने कहा कि मनदीप कई बार परिवार से संपर्क कर अपनी मजबूरी बयान करता रहा।
परिवार और स्थानीय लोगों ने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग की है कि दोषी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य युवक के साथ इस तरह का धोखा न हो। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में गहरा सदमा और गुस्सा देखा जा रहा है।
