अमृतसरः जिले में अमृतसर-लुधियाना जीटी रोड पर कसबा मानांवाला में स्कॉर्पियो सवार लुटेरों ने नव भारत गुड्स करियर अमृतसर के ट्रक को घेरकर लिया। इस दौरान लुटेरों ने ड्राइवर से पहले मारपीट की और ट्रक से कपड़े लेकर लुटेरे फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए सल्तानविंड के रहने वाले ट्रक ड्राइवर दलजीत सिंह पुत्र धीर सिंह ने बताया कि वह सुबह अमृतसर से लुधियाना के लिए जा रहा था।
इस दौरान जब वह 6 बजे मानांवाला का पुल उतरकर अड्डा मानांवाला से गुजर रहा था, तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो सवार गाड़ी उसकी ट्रक के आगे रूक गई। स्कॉर्पियो में 4 लोग सवार थे। जिसमें से 2 ने उसे आकर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस दौरान लुटेरों ने उसके सिर में कड़े से वार किए। वहीं 2 अन्य साथी ट्रक की तिरपाल फाड़कर ट्रक में से कपड़े की गांठ चोरी करके फरार हो गए। ड्राइवर ने बताया कि धुंध के कारण वह स्कॉर्पियो का पूरा नंबर नहीं पढ़ पाया, लेकिन उसे शुरुआत का पीबी 08 नंबर पता है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
