जालंधर, ENS: बस स्टैंड के पास आरटीओ ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर आज एक बार फिर से हंगामा हो गया। जहां लोगों द्वारा भारी रोष पाया जा रहा है। नरेश कुमार ने बताया कि उसने लाइसेंस को लेकर एक महीना पहले उसे कर्मियों द्वारा समय मिला था। जिसके बाद जब वह आज 3 जनवरी को लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर पहुंचे, जहां दफ्तर पर ताला लगा हुआ है। पीड़ित ने कहा कि उन्हें 3 बजे का समय दिया गया, लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोबारा से उन्हें अपॉयमेंट लेनी होगी। पीड़ित का कहना है कि वह दुकान छोड़कर लाइसेंस बनवाने के लिए आए है।
लेकिन अब जो उनके द्वारा लाइसेंस अप्लाई करने के लिए पहले पैसे जमा करवाए गए है, वह खराब हो गए है। जिसको लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है। इस दौरान मौके पर 40 से अधिक लोग परेशान हो रहे है। वहीं अन्य नौजवान अमनदीप ने कहाकि वह रामामंडी से दूसरी बार लाइसेंस बनवाने के लिए आ चुका है।
इस दौरान उन्हें 3 बजे का लाइसेंस बनवाने का समय मिला था, लेकिन जब वह दफ्तर पहुंचा तो देखा दफ्तर पर ताले लगे हुए है। पीड़ित ने कहाकि उसने दूसरी बार फीस भरी थी जो कि खराब हो गई है। इससे पहले भी वह फीस भरके अपॉयमेंट ले चुका है, लेकिन पैसे खराब होने पर उसने दोबारा से अपॉयमेंट ली थी और आज जब वह दफ्तर पहुंचा तो देखा कि दफ्तर में ताले लगे हुए है।
