अमृतसरः जिले में 328 पवित्र स्वरूप मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सतिंदर सिंह कोहली बताया गया है। पुलिस ने उसे माननीय अदालत में पेश कर 6 दिन का रिमांड हासिल किया है। इस मामले में कुल 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें यह पहली गिरफ्तारी है। मीडिया से बातचीत में अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एफआईआर नंबर 168 दिनांक 7 जुलाई 2025 को दर्ज की गई थी।
यह एफआईआर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 पवित्र स्वरूपों के लापता होने के संबंध में दर्ज की गई है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो पूरी तरह से मेटीकुलर और गहन जांच कर रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अदालत से सर्च वारंट लेकर आज पंजाब और चंडीगढ़ में कुल 15 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इनमें चंडीगढ़ के 2 स्थान, अमृतसर शहर के 8 स्थान और गुरदासपुर, रोपड़, तरनतारन और अमृतसर रूरल क्षेत्रों की विभिन्न लोकेशन्स शामिल हैं।
यह सारी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मिल रहे हर एक सबूत को रिकॉर्ड पर लाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी सतिंदर सिंह कोहली के चंडीगढ़ स्थित ठिकानों समेत अन्य नामजद व्यक्तियों के घरों और दफ्तरों में भी सर्च की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि यह जांच पूरी तरह मेरिट और सबूतों के आधार पर होगी और किसी को भी भागीदारी के आधार पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ईशर सिंह समिति की रिपोर्ट में हर व्यक्ति की भूमिका स्पष्ट की गई है और उसी के आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है। जांच अभी जारी है और आने वाले समय में और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
