मेक्सिकोः दक्षिण और मध्य मेक्सिको में 6.5 तीव्रता से भूकंप के तेज झटके लगे। इस घटना को लेकर लोगों में दशहत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। मेक्सिको की राष्ट्रीय भूकंपीय एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणी राज्य गुरेरो के रिसॉर्ट शहर अकापुल्को के निकट था। गुरेरो में घर ढहने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं, मेक्सिको सिटी में, एक व्यक्ति की बचाव कार्य के दौरान गिरने से मृत्यु हो गई। मेक्सिको की नेशनल सिस्मोलॉजिकल एजेंसी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.5 थी और इसका केंद्र दक्षिणी राज्य गुएरेरो के सैन मार्कोस शहर के पास था।
ये पैसिफिक कोस्ट रिसॉर्ट अकापुल्को के पास है। यहां 500 से ज्यादा आफ्टरशॉक आए। राज्य की सिविल डिफेंस एजेंसी ने अकापुल्को के आसपास और राज्य के दूसरे हाईवे पर कई लैंडस्लाइड की रिपोर्ट दी है। गुएरेरो की गवर्नर एवलिन सालगाडो ने कहा कि भूकंप के सेंटर के पास एक छोटी सी कम्युनिटी में रहने वाली 50 साल की एक महिला का घर गिरने से उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह भी कहा कि गुएरेरो की राजधानी चिलपानसिंगो में एक हॉस्पिटल को बड़ा नुकसान पहुंचा। वहां से कई मरीजों को निकाला गया।
जब भूकंप के झटके शुरू हुए तो मेक्सिको सिटी और अकापुल्को में रहने वाले लोग और टूरिस्ट सड़कों पर निकल आए। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने कहा कि एक बिल्डिंग खाली करते समय गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो मेडिकल इमरजेंसी का शिकार हो गया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप 21.7 मील (35 किलोमीटर) की गहराई पर आया. ये रैंचो विएजो, गुएरेरो से 2.5 मील उत्तर-पश्चिम में है जो अकापुल्को से लगभग 57 मील उत्तर-पूर्व में पहाड़ों में है।
भूकंप के थोड़ी देर बाद शीनबाम ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग फिर से शुरू की। जोस रेमुंडो डियाज टैबोआडा, एक डॉक्टर और ह्यूमन राइट्स डिफेंडर हैं जो अकापुल्को के आस-पास की चोटियों में से एक पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी और आस-पड़ोस के सभी कुत्ते भौंकने लगे। उन्होंने कहा, ‘उसी पल मेरे सेलफोन पर भूकंपीय चेतावनी बज गया और फिर बहुत ज्यादा आवाज के साथ तेज झटके महसूस होने लगे।’
