मोगाः पंजाब में पिछले कुछ समय से गोलियां चलने के मामलों में फिर से बढ़ौतरी हो गई है। बीते दिन कपूरथला में घर में घुसकर बाइक सवारों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। वहीं अब मोगा के धर्मकोट हलके के अंतर्गत आने वाले गांव भिंडर कलां में शनिवार सुबह गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उमरसीर सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों ने पहले कार को टक्कर मारी और बाद में गोलियां चलानी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार उमरसीर सिंह अपनी कार से ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। वह मोगा में स्थित नेस्ले इंडिया लिमिटेड में काम करता था। जैसे ही वह घर से निकला तो गांव में ही अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ब्लॉक समिति चुनाव के रंजिश के चलते उमरसीर सिंह की हत्या की गई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश जारी है।