पंचकूला। नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही पंचकूला पुलिस ने नए साल की शुरुआत भी बड़ी कार्रवाई के साथ की है। बीते वर्ष नशा तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाने के बाद, वर्ष के पहले ही दिन पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन की सप्लाई करने के उद्देश्य से मौजूद एक तस्कर को गिरफ्तार कर अहम सफलता हासिल की है।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 1 जनवरी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक आई-20 कार में सवार होकर सेक्टर-15 सब्जी मंडी क्षेत्र में हेरोइन के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में इंचार्ज दलीप सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और युवक को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 296.92 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जिला हरिद्वार, उत्तराखंड का रहने वाला है। वर्तमान में वह जीरकपुर, मोहाली में किराये के मकान में रहकर नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त था। पुलिस ने आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बरामद नशा कहां से लाया गया था और इसे किन लोगों को सप्लाई किया जाना था।
वर्ष 2026 में क्या रहेगी रणनीति
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि वर्ष 2026 में पंचकूला पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ रणनीति पूरी तरह स्पष्ट और सख्त है। हमारा उद्देश्य केवल नशेड़ियों को पकड़ना नहीं, बल्कि पूरे नशा नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है। जिसमें क्राइम यूनिट्स, थाना-चौकी टीम, एंटी नारकोटिक्स यूनिट, मुखबिर, बीट पुलिस और सीसीटीवी की अहम भूमिका रहेगी। जिलों और राज्यों के बीच सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान किया जाएगा।
नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उनकी अवैध कमाई से बनाई गई संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे तथा माता-पिता और शिक्षकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
पुलिस की अपीलः आम नागरिक ड्रग्स से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए पंचकूला पुलिस ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100, 7087081048 अथवा मानस हेल्पलाइन 1933 पर संपर्क कर सकते हैं पुलिस आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।