ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत ऊना -अम्व हाईवे पर गांव त्यूडी में हुए सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में प्रकाश चंद निवासी कुठार खुर्द, जोकि कमल गैस एजेंसी ऊना में कार्यरत हैं, ने बताया कि वह अपने ट्रैक्टर से गैस सप्लाई कर गांव पनोह से वापिस लौट रहे थे। दोपहर करीब 1:40 बजे त्युड़ी पुल पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने हमारे ट्रैक्टर के पीछे चल रही बाइक संख्या (पीवी 74-6960) को टक्कर मार दी। तेज़ रफ़्तार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार ट्राली से टकराया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ट्रक चालक ऊना की तरफ चला गया।
घायल अवस्था में युवक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान साहिल धीमान पुत्र गोरव नाथ निवासी बहडाला के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस सन्दर्भ में नामालूम ट्रक चालक के खिलाफ वीएनएस व मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
