जालंधर, ENS: जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित अड्डा काला बकरा के पास ट्रक बेकाबू होकर सिविल अस्पताल के सामने डिवाइडर पर पलट गया। इस घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद रोड सेफ्टी फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी इकट्ठा की।
मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंची एसएस फोर्स टीम के इंचार्ज एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि रात 09:30 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद वे मौके पर गए तो देखा कि एक ट्रक नंबर PB 06 V 9776, जिसे प्रदीप कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी कठुआ जम्मू चला रहा था। जो जालंधर से भोगपुर की तरफ जा रहा था। जब यह काला बकरा सिविल अस्पताल के सामने पहुंचा तो सर्विस रोड पर बेकाबू होकर पलट गया।
जिससे ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जमा हुए आस-पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल काला बकरा में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स टीम ने एक्सीडेंट में घायल ट्रक ड्राइवर की हालत का जायजा लिया और एक्सीडेंट वाले ट्रक के सर्विस रोड पर पलट जाने की वजह से मेन रोड पर ट्रैफिक आसानी से चल रहा था।
