लुधियानाः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर लगातार पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं नश बेचकर तस्करों द्वारा बनाई गई प्रॉपर्टी के खिलाफ भी प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। इसी के साथ नशा छोड़ने वाले लोगों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया जा रहा है।
नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आज पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा चेन को तोड़ने के लिए मोहल्ला कमेटी का गठन कर कमेटी से मीटिंग की गई। जहां कमेटी के मेंबरों से नशे के साथ अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बातचीत दौरान बताया कि आज उन्होंने मोहल्ला कमेटी के मेंबरों से मीटिंग की। जिसमें नशे की चेन को तोड़ने संबंधित अन्य मुद्दों पर लोगों से बात की गई।
उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ना है। उन्होंने कहा कि पिछले साल काफी हद तक चेन को तोड़ा गया। वहीं लोगों से उनके इलाकों के अफसरों को लेकर बात की गई। सीपी ने कहा कि मुख्य मुद्दा यह था कि लोगों को क्या दिक्कतें आ रही है और उन्हें किस तरह सुलझाया जा सकता है।