अमृतसरः देर रात माननीय कोर्ट में सतिंदर कोहली की पेशी के दौरान अमृतसर पुलिस ने मीडिया के साथ जो बदतमीजी की, उससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने मीडिया वालों को कई सौ मीटर दूर खड़ा कर दिया, जिससे पेशी से जुड़ी सही और असली जानकारी इकट्ठा करना मुश्किल हो गया। इसके बावजूद पुलिस ने सतिंदर कोहली को देर रात अमृतसर कोर्ट में पेश किया।
मीडिया वालों का आरोप है कि इस दौरान सीनियर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें परेशान किया और कोई सही जानकारी शेयर नहीं की। मीडिया ने कई बार पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हर बार उन्हें नजरअंदाज किया गया, जो लोकतंत्र के चौथे पिलर का अपमान है।
मामले की गंभीरता को देखते अमृतसर प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट राजेश गिल ने अमृतसर के सभी मीडिया वालों के साथ एक खास मीटिंग की। मीटिंग के दौरान, एकमत से यह तय किया गया कि जब तक पुलिस मीडिया के साथ सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाती और घटना के बारे में कोई सफाई नहीं देती, तब तक अमृतसर का मीडिया पुलिस से जुड़ी कोई भी खबर कवर नहीं करेगा और न ही पुलिस की प्रेस रिलीज चलाई जाएगी। मीडिया कर्मियों ने कहा कि वे अपनी इज्ज़त और हक से कोई समझौता नहीं करेंगे और लोगों तक सच पहुंचाने के लिए एकजुट रहेंगे।