लुधियाना। जिले में सिविल अस्पताल के पास फील्डगंज इलाके में पाइल्स केयर सेंटर में 40 दिन की बच्ची की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने डाक्टरों लापरवाही का आरोप लगाया था। वहीं, डॉक्टर की तरफ से बयान सामने आया और कहा कि बच्ची की मौत इंफेक्शन से हुई है, न कि डॉक्टरों की लापरवाही से। लुधियाना के फील्डगंज इलाके में 16 नंबर के बाहर गुलाटी पायल केयर सेंटर में 40 दिन की बच्ची की मौत के बाद परिवार ने आरोप लगाया था कि बच्ची की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है, लेकिन उस मामले में अब पीड़ित परिवार और डॉक्टर दोनों का बयान सामने आया है।
साथ ही परिवार ने यह भी कहा कि हमारी बच्ची को ज्यादा इंफेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से बच्ची ज्यादा देर तक इसे झेल नहीं पाई और बच्ची की मौत हो गई। माता-पिता ने यह भी कहा कि इस मामले में डॉक्टरों की तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई।
हमारी बच्ची उस समय बहुत कमजोर थी और जब आरोप लगे तो हम इमोशनल हो गए थे। डॉक्टर ने यह भी बताया कि जब बच्ची हमारे पास आई थी, तो बच्चे को इंफेक्शन था। इंफेक्शन रेट ज्यादा था, जिसके बाद उसे लुधियाना के दीप हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। यह बात दीप हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी कही, जिसके बाद दोनों ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी दी। डॉक्टर और बच्चे के माता-पिता ने मिलकर सारी जानकारी दी।
