पंचकूलाः हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय सिंघल ने बुधवार को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय में औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया निवर्तमान डीजीपी ओपी सिंह ने पूरी कराई।
कार्यभार संभालने के बाद डीजीपी अजय सिंघल मीडिया से रूबरू हुए और अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि वह ओपी सिंह की तरह अच्छे स्पीकर नहीं हैं, लेकिन ओपी सिंह की इस फील्ड में गहरी पकड़ रही है। सिंघल ने बताया कि उन्होंने, आलोक राय और ओपी सिंह के साथ ही ट्रेनिंग ली थी और उनके बैच के 8–10 अधिकारी आज देश के अलग-अलग राज्यों में डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं।
डीजीपी अजय सिंघल ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता ग्रीवेंस रिड्रेसल यानी जनशिकायतों का त्वरित निपटारा रहेगा। इसके साथ ही महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जाएगा। “अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का जमाना है। हम तकनीक का उपयोग कर हर क्षेत्र में और अधिक प्रभावी तरीके से काम करेंगे।” चाहे आतंकवाद हो या क्राइम कंट्रोल, हर प्लेटफॉर्म पर हरियाणा पुलिस की सराहना हुई है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूरे क्षेत्र में शांति बनाए रखने में हरियाणा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की है।
डीजीपी ने कहा कि साइबर क्राइम, नारकोटिक्स और एक्सटॉर्शन जैसी चुनौतियों को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इस दिशा में टीमें लगातार काम कर रही हैं और सख्त कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। हाल के दिनों में कई बड़े ऑपरेशनों के जरिए हरियाणा पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है। नए आपराधिक कानूनों को लेकर डीजीपी अजय सिंघल ने कहा कि हाल ही में 3 नए क्रिमिनल लॉ लागू किए गए हैं, जो नए भारत के लिए बेहद जरूरी हैं। हरियाणा पुलिस इनके इम्प्लीमेंटेशन में देश में नंबर वन है। कन्विक्शन रेट बढ़कर 72 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जबकि लक्ष्य 100 प्रतिशत कन्विक्शन हासिल करना है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पुलिस द्वारा विकसित एक सॉफ्टवेयर के जरिए क्राइम हॉटस्पॉट की पहचान की जा रही है और उसी आधार पर रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाती है। आने वाले समय में एसटीएफ को रिऑर्गनाइज किया जाएगा। इसके साथ ही लैंड माफिया पर नियंत्रण, वायलेंट क्राइम, रोड सेफ्टी और क्राइम अगेंस्ट वुमन पर सख्ती से काम किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में निवर्तमान डीजीपी ओपी सिंह ने नवनियुक्त डीजीपी अजय सिंघल को पदभार सौंपते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में हरियाणा पुलिस नई ऊंचाइयों को छुएगी।
