धनबादः शहर के नई दिल्ली रोड पर देर रात 2 दुकानों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी देते स्थानीय निवासी अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि आग 2 राशन दुकानों में लगी थी और दुकानों के बगल में स्थित बिजली के पोल के कारण आग लगने की आशंका है। इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
सूचना मिलने पर धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही झरिया और धनबाद दोनों फायर स्टेशनों को अलर्ट किया गया। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग दो गुमटीनुमा दुकानों में लगी थी, जिस पर फायर ब्रिगेड की मदद से पूरी तरह काबू पा लिया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है।
