जालंधर, ENS: बर्थडे के नए साल के आगमन और जन्मदिन की खुशियों के बीच शिवसेना नेता स्वर्गीय विनय जालंधरी की 22 साल की पोती चितवन का निधन हो गया। परिवार के अनुसार चितवन की बाथरूम में गीजर की गैस चढ़ने से मौत हो गई। आज चितवन का नम आंखों से परिवार की ओर से श्मशानघाट में अतिंम संस्कार किया गया। इस दौरान चितवन के संस्कार पर पूर्व भाजपा विधायक सहित कई नेता परिवार से दुख सांझा करने पहुंचे।
चितवन के पिता दीपक कंबोज ने बताया कि एक जनवरी को बेटी का जन्मदिन था। परिवार में दोहरे उत्सव की तैयारी चल रही थी। नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर जाने की योजना थी और दूसरी ओर बेटी के जन्मदिन के लिए खरीदारी की जा रही थी। हादसा उस समय हुआ जब चितवन नहाने के लिए बाथरूम में गई थी।
काफी देर तक बाहर न आने और आवाज देने पर भी जवाब न मिलने पर परिजनों को चिंता हुई। पिता ने खिड़की से देखा तो बेटी फर्श पर बेसुध पड़ी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, बाथरूम में वेंटिलेशन कम होने के कारण गैस गीजर से निकलने वाली कार्बन मोनो ऑक्साइड से दम घुट गया।