इंदौरः मल्हारगंज इलाके में नए साल की रात पार्टी के दौरान विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें दोस्तों ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते टीआई वीरेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि 31 दिसंबर को पुष्पेंद्र (22) पुत्र राजकुमार निवासी हुकुमचंद कॉलोनी का जन्मदिन था। इसी आयोजन में उसने अपने अन्य दोस्तों के साथ गब्बू उर्फ नीरज यादव को भी बुलाया था। रात करीब साढ़े 12 बजे मजाक के दौरान पुष्पेंद्र ने नीरज यादव को अपशब्द कह दिए। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें नीरज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
रात में दोस्त उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रातभर आरोपी की तलाश की और अलसुबह नीरज यादव को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
पुष्पेंद्र कौशल के जीजा ने बताया कि पार्टी आरोपी बब्बू यादव के घर पर ही चल रही थी, जिसमें लगभग 8 से 10 लोग शामिल थे। पुष्पेंन्द्र के सीने पर एक ही वार हुआ, जिससे उसका हार्ट पंचर हो गया। चाकू मारने के बाद बब्बू मौके से भाग गया। उसका भाई पुष्पेंद्र को अस्पताल लेकर गया था। पुष्पेंद्र की मौत के बाद उसके दोस्तों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
