क्रान्स-मोंटानाः स्विट्जरलैंड के क्रान्स-मोंटाना शहर में स्थित लग्जरी अल्पाइन स्की रिसॉर्ट में रेस्तरां में धमाका हो गया। इस धमाके में कई लोगों में मारे जाने की आशंका है। घटना के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं रेस्तरां में धमाके बाद लगी आग को दमकल विभाग की ओर से बुझाने का काम किया जा रहा है। स्विस पुलिस ने पुष्टि की है कि विस्फोट में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया धमाका किस कारण से हुआ है इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के क्रान्स-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में एक बार में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। विस्फोट स्थानीय समयानुसार 01:30 बजे (00:30 जीएमटी) कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपुष्ट फुटेज में उस बार में आग लगी हुई दिखाई दे रही है जहां नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की गई है। क्रान्स-मोंटाना स्विस आल्प्स के मध्य में स्थित एक शानदार स्की रिसॉर्ट शहर है, जो स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर है।
एहतियात के तौर पर विस्फोट स्थल और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। बता दें कि क्रान्स-मोंटाना एक बहुत ही प्रसिद्ध और महंगा स्की रिसॉर्ट है, जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है। नव वर्ष के दिन यह इलाका विशेष रूप से व्यस्त रहता है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण थे, यह पता लगाने के लिए पूरी जांच चल रही है। फोरेंसिक टीमें घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
