राजसमंदः हाईवे पर बेकाबू कार पलटने के बाद आग लगने का मामला सामने आया है। हादसे में एक साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई। राहगीरों ने कार सवार बच्ची के माता-पिता, बड़ी बहन और ड्राइवर को आग में से खींचकर बाहर निकाल लिया और उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में दाखिल करवाया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार 31 दिसंबर की रात करीब 10 बजे कार सवार परिवार खाटूश्यामजी दर्शन कर रेलमगरा (राजसमंद) जा रहा था। कार में पांच लोग सवार थे। इनमें रेलमगरा निवासी विकास जैन (32), उनकी पत्नी राजेश्वरी जैन, उनकी दो बेटियां धनिष्ठा (4) और प्रनिधि (1) तथा ड्राइवर कालूराम शामिल थे। ड्राइवर ने कार तेज रफ्तारी से चलाई जिसके चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटते ही उसमें सेकेंड्स में आग लग गई। इस कारण किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने सतर्कता से सभी को आग के बीच से बाहर खींचा, लेकिन घटना में एक साल की प्रनिधि की जलने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार कार में इतनी बुरी तरह फंसा था कि निकालने में करीब एक घंटा लग गया। इस बीच एक साल की बच्ची को बाहर निकालने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
हादसे में घायल सभी लोगों को राजसमंद आर.के. जिला अस्पताल रेफर किया गया। राजेश्वरी जैन के पैर में फ्रैक्चर है। विकास जैन की जीभ गंभीर रूप से कट गई है। ड्राइवर और चार वर्षीय बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
