ऊना/सुशील पंडित: ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई मशीन, कृषि किट तथा बागबानी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और पात्र किसानों को यह सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि सिंचाई संसाधनों के सशक्त होने से न केवल फसल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि पानी का सदुपयोग भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने किसानों से सरकार की विभिन्न कृषि एवं बागबानी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार योजनाएं लागू कर रही है, जिनका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है। उन्होंने अधिकारियों से भी आग्रह किया कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और तत्परता के साथ कार्य किया जाए।
कार्यक्रम में पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओं से किसानों को आधुनिक कृषि की ओर बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उप प्रधान रशपाल सिंह पम्म सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी योजना को किसानों के लिए लाभकारी बताया।
इस मौके पर वार्ड पंच उमंग ठाकुर, सुखदेव सिंह, सुरेश कुमारी, सुमन देवी, ग्रामवासी राम पाल, यश पाल सिंह रायज़ादा, सुनील कुमार, नरेश कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान किसानों में योजना को लेकर उत्साह देखने को मिला और उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के लिए आभार जताया।