जालंधरः नव वर्ष के मद्देनज़र शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख स्थान रेलवे स्टेशन, दमोरिया पुल सहित शहर के सभी प्रमुख एंट्री प्वाइंट्स और एग्जिट प्वाइंट सहित 24 जगहों पर नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान प्रत्येक स्थान पर करीब 10 पुलिसकर्मी तैनात रहे और पेट्रोलिंग टीमें समय-समय पर शहर के इलाकों में गश्त करती रहेंगी। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि नए साल का जश्न जिन जगहों पर मनाया जाएगा, वहां उन जगहों पर टीमों को छह बजे ही तैनात कर दिया गया था ताकि माहौल को खराब न कर सकें।
उन्होंने कहा देर रात तक सभी जिओ रैंक के अधिकारी रात तक ड्यूटी पर रहेंगे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थानों की टीमों के साथ साथ उन्होंने पीएपी से भी फोर्स को बुलाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नव वर्ष की रात किसी भी तरह की हुल्लड़बाजी, अवैध गतिविधि या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।