पंचकूला: कुछ घंटे में नया साल शुरु होने वाला है। ऐसे में पंचकूला के शक्तिपीठ माता मनसा देवी में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। 1 जनवरी को लाखों लोग माता मनसा देवी के मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचेंगे ऐसे में पंचकूला माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने खास प्रबंध किए हैं।
इस बार माता मनसा देवी के मुख्य द्वारा के पास फूलों से माता मनसा देवी की एक प्रतिमा भी बनाई गई है। यह प्रतिमा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर को लाखों रुपये के फूलों से भी सजाया गया है। मंदिर में सजावट के लिए इस्तेमाल हुए सारे फूल कोलकाता से मंगवाए गए हैं।
शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भगवती प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐस में खास प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी खास प्रबंध किए गए हैं।
मंदिर परिसर को फूलों और लाइटों के साथ सजाया गया है। हर साल नए साल के समय भारी संख्या में लोग साल के पहले दिन माता मनसा देवी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा हिमाचल और चंडीगढ़ से लाखों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते हैं।
लोगों की मंदिर के प्रति भी खास आसल्था है। साल के पहले दिन माता के दर्शन करने के लिए आएंगे। वहीं 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए मंदिर खुलने और बंद होने का समय एक-एक घंटा बढ़ाया गया है। जहां पर पहले मंदिर सुबह 5 बजे खुलता था परंतु अब 2 दिन के लिए सुबह 4 बजे खुलेगा। मंदिर 9 बजे बंद होता था अब 10 बजे बंद होगा।
उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं के आने को लेकर यह फैसला लिया गया है। इसेक अलावा मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न आए। उसके लिए खास प्रबंध किए गए हैं। माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सुरक्षाकर्मी और पंचकूला पुलिस के सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा चंडी मंदिर और कालका काली माता मंदिर में भी खास इंतजाम किए गए हैं।