पंचकूला: नए साल पर इस बार ट्राइसिटी पंचकूला में ज्यादा भीड़ होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर करीबन 30 से ज्यादा क्लब है। सभी क्लबों की टिकट नए साल से पहले बुक हो गई है। इसको लेकर अब पंचकूला पुलिस भी सख्ती बरत रही है।
डीसीपी मनप्रीत सिंह सूदन ने सभी को चेतावनी दे दी है। उन्होंने लोगों को पहले ही सतर्क कर दिया है कि पार्टी अच्छे से करके अपने घर वापिस चले जाएं। यदि किसी भी तरह की हुड़दंग हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को जेल की हवा भी खानी पड़ेगी।
डीसीपी ने बताया कि पंचकूला में करीबन 50 से ज्यादा नाके होंगे। इसके अलावा लोकल थाना के अंतर्गत भी नाकाबंदी रहने वाली है। सभी नाकों की चेकिंग खुद एसीपी सुरिंदर, डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन और सृष्टि गुप्त करेगी।
क्राइम ब्रांच और सीआईए की टीमें भी रोड पर चेकिंग पर रहेगी ताकि कोई भी हुड़दंग न हो। डीसीपी ने बताया कि नाइट क्लब में काफी युवक और युवतियां ट्राइसिटी से पार्टी करने के लिए पंचकूला आ रहे हैं जिनको सेफ्ली घर पहुंचाने के लिए भी एक टीम बनाई गई है।
डीसीपी ने बताया कि सभी क्लब वालों के साथ मीटिंग करके पहले ही बताया गया है कि सभी की चेकिंग करके ही क्लब में भेजा जाए। कोई भी डाउटफुल व्यक्ति यदि लगता है तो पुलिस को सूचित करें। सभी बॉर्डर पर पुलिस के नाके भी रहेंगे।
पूरा ध्यान रखा जाएगा कि बाहर का कोई भी व्यक्ति पंचकूला में हुड़दंग करके फरार न हो। एसीपी सुरिंदर डोडी ने बताया कि सेक्टर-5 के अंतर्गत काफी नाइट क्लब आते हैं। ऐसे में इसको लेकर भी सेक्टर-5 में ड्रिंक एंड ड्राइव का नाका रहेगा।
यदि कोई युवती किसी तरह की हुड़दंग करेगी तो उसको संभालने और कंट्रोल करने के लिए महिला कमांडो और महिला पुलिस खासतौर पर मौजूद रहेगी। पिंजौर और कालका में भी स्पेशल तौर पर नाकाबंदी की जाएगी। इसके अलावा बरवाला के टोल प्लाजा के पास भी स्पेशल नाका लगाया जाएगा।
एसीपी सुरिंदर डोडी ने बताया कि 50 से ज्यादा नाके और 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। पचंकूला में 50 नाके, 500 पुलिसकर्मी, 29 राइडर, 12 पीसीआर और 19 आईआरबी मौजूद रहेंगे।