कपूरथलाः जिले के भुल्लथ इलाके में घने कोहरे के कारण बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा। इस घटना में गाड़ी नबंर एचपी 36 एफ 7335 का अगला हिस्सा और वाहन की खिड़कियां पूरी तरह से टूट गई। फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सब डिविजन कस्बा भुल्लथ करतारपुर रोड बस स्टैंड के पास यह हादसा हुआ है। हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।