जालंधर, ENS: पंजाब में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं आज फिल्लौर में दूसरा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, आज सुबह घने कोहरे के कारण नकोदर से लुधियाना जा रही ट्रेन 709 को नूरमहल रोड हरिपुर फाटक पर गाजरों से भरा ट्रक दीवार से टकराकर पलट गया। इस घटना में रेलवे की दीवार टूट गई। वहीं अब दूसरा मामला हाईवे पर 5 गाड़ियों की टक्कर का सामने आया है।
हाईवे पर 5 कारों में हुई ट-क्कर, एक महिला घाय-ल#EncounterNews #LatestNews #news #HighwayAccident #MultiCarCrash #RoadSafety #TrafficAlert #WomanInjured #AccidentNews #PunjabNews #BreakingNews #SafetyFirst pic.twitter.com/BjhcJyyZoh
— Encounter India (@Encounter_India) December 31, 2025
जहां एक गाड़ी अपना ट्रैक छोड़कर दूसरी लेन में चली गई। इसके बचाव के लिए ड्राइवर ने एमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन इस घटना में 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस भीषण हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसएसएफ टीम ने घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पता चला है कि परिवार हरिमंदर साहिब माथा टेककर वापस आ रहा था। जब वह फिल्लौर पहुचे तो हाईवे पर भयानक हादसा हो गया।
गाड़ी चालक जतिंदर सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक अचानक रांग साइड में पहुंच गया। जिसके बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। उसके पीछे गाड़ी की टक्कर होने पर उक्त गाड़ी चालक भी मौके से चला गया। वहीं स्विफ्ट गाड़ी के साथ उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई। वहीं एक अन्य गाड़ी सड़क पर पलट गई और इस घटना में महिला घायल हो गई। गाड़ी को लोगों की मदद से सीधा करवाकर घायल महिला को बाहर निकाला गया।