होशियारपुरः कोटफतूही में पिंड पंजौड़ा के गुरुद्वारा नैकीआणा साहिब और अल्लावलपुर के बिस्त दुआब नदी पुल के पास सड़क हादसा हो गया। जहां मोटरसाइकिल सवार प्रवासी युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रवासी मनोज कुमार पुत्र काली चरण निवासी यूपी हाल निवासी पिंड बड्डो के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दौरान पुल से 25 वर्षीय नौजवान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर यू.पी. 22 बी. ई. 2899 पर कोटफतूही से जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।