फाजिल्काः अबोहर के हलका बल्लूआना के ढाणी सुच्चा सिंह में गोली चलने से एनआरआई की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घर में सोफे पर बैठे एनआरआई से लोडेड पिस्टल से अचानक गोली चल गई और गोली उसकी पेट में लग गई। इस घटना में घायल एनआरआई को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बठिंडा रेफर कर दिया गया। बठिंडा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान हरपिंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह के रूप मे हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे कीक कार्रवाई शुरू कर दी। थाना सदर के प्रभारी रविंद्र शर्मा ने मृतक के पिता दर्शन सिंह के बयान दर्ज कर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है।
हरपिंदर सिंह उर्फ सोनू कुछ समय पहले ही विदेश से लौटकर यहां बसा था। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वह शादीशुदा था और उसकी 2 साल की एक बेटी है। घटना के बाद थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने मृतक के घर जाकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखा कि हरपिंदर अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ सोफे पर बैठा था। उसकी कमर पर एक लोडेड पिस्टल टंगा हुआ था।
जैसे ही वह सोफे से उठा, पिस्टल चल गई और गोली उसके पेट में जा लगी। घटना की सूचना मिलते ही हलका विधायक गोल्डी मुसाफिर सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता और ग्रामीण सरकारी अस्पताल पहुंचे। विधायक मुसाफिर ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिवार को सांत्वना दी। गौरतलब है कि मृतक के पिता दर्शन सिंह ने हाल ही में पंचायत समिति का चुनाव जीता है।