नई दिल्ली: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस मौके पर आज राम मंदिर के परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान भी हो रहे हैं। इस विशेष अनुष्ठान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं। रक्षा मंत्री आज दोपहर 3:20 तक राम मंदिर में ही रहेंगे। अनुष्ठान में भाग लेने के साथ-साथ उन्होंने राम लला के दर्शन भी किए। बता दें कि पौष शुक्ल की द्वादशी को 2024 में राम लला की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम समारोह शुरु हुआ था।
रक्षा मंत्री हुए कार्यक्रम में शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में पहुंचे हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यानाथ के साथ पूजा-अर्चना भी की। दोनों नेताओं ने अयोध्या दौरे का आरंभ श्री राम के प्रिय दूत बजरंगबली के पीठ हनुमानगढ़ में भी दर्शन के साथ की। इसके बाद दोनों नेता जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में पहुंचे। वर्षगांठ की पूजा में शामिल होने से पहले रक्षा मंत्री ने राम भगवान की आरती की।
मंदिर में किए जा रहे अनुष्ठान
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर मंदिर में अनुष्ठान, हवन, मंत्रोच्चार और विशेष पूजन किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन के द्वारा व्यवस्था को सही ढंग से बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्ष और स्वंयसेवकों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर रामलला के दर्शन से शांति और आध्यात्मिक आनंद प्राप्त हो रहा है।
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट शेयर किया है। पीएम ने लिखा कि – ‘मेरी कामना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम की प्रेरणा हर देशवासी के दिल में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना को और प्रगाढ़ करे जो समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सशक्त आधार भी बनें’।
भगवान श्री राम की असीम कृपा और आशीर्वाद से असंख्य रामभक्तों का पांच सदियों का संकल्प साकार हुआ है। आज रामलला अपने भव्य धाम में पुन: विराजित हैं और इस वर्ष अयोध्या की धर्म ध्वजा, रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी की साक्षी बन रही है। ये मेरा सौभाग्य है कि पिछले महीने मुझे इस ध्वजा की… pic.twitter.com/nBpwDz1pMy
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2025