जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं शहीद बाबू लाभ सिंह नगर क्षेत्र में गंदे नाले के पास बिजली का खंभा लगाने के दौरान ठेकेदार कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि बिजली का खंभा ठीक करने के दौरान पौड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ था।
जिसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक बिजली कर्मी व्यक्ति पर 2 से 3 व्यक्तियों द्वारा तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया। इस घटना में व्यक्ति का कान कट गया। घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में पहले ले जाया गया और उसके बाद सेक्रेड अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद मरीज को दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया।
वहीं इस घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ समय से वेस्ट हलके में लूटपाट, चोरी और क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इन घटनाओं को लेकर वेस्ट हलके के लोगों में काफी रोष भी पाया जा रहा है। हाल ही में वेस्ट हलके के पूर्व विधायक की ओर से महापंचायत भी रखी गई थी, जिसमें उन्होंने वेस्ट हलके में बढ़ रहे क्राइम को लेकर सवाल खड़े किए थे।