लुधियानाः पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे है। वहीं ताजा मामला जिले के कस्बा जगराओं में सिधवा बेट रोड से सामने आया है। जहां आज 3 बजे भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर बच्चों को पलट गया। इस घटना में 2 मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 5 वर्षीय गोपाल और 7 वर्षीय पिंकी के रूप में हुई है।दोनों आपस में सगे भाई-बहन थे।
मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के दौरान पत्थरों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगाई गई दुकान पर पलट गया। हादसे के समय दुकान में एक परिवार सो रहा था। इस दर्दनाक दुर्घटना में 5 और 7 वर्ष के दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 9 और 11 वर्ष के दो अन्य बच्चे तथा दंपती ट्रक में भरे पत्थरों के नीचे दब गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
शुरुआती जांच में हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में मातम पसर गया। मासूमों की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और बच्चों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मौके पर थाना सदर के एसएचओ सुरजीत सिंह ने कहा कि ट्रक टायरों में ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की गिरफ्तारी के लिए तालाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयानों पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।