लुधियानाः जिले के अंदरूनी इलाके प्राचीन गौशाला की बैक साइड सर्कुलर रोड पर चोरों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया। जहां से सामान चुराकर मौके से फरार हो गए। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। लुटेरे एक कार में सवार हो कर आए थे।
जैसी ही कार दुकान के सामने आकर रुकती है तो उसमें 3 से 4 लोग उतरते है और उनके पास सबल हथोड़ा एवं अन्य सामान होता है। जिसकी मदद से वह शटर को उखाड़ते है और दुकान में पड़ा सामान उठाकर वहां से फरार हो जाते है। चोरों ने मनमोहन क्लॉथ हाउस, खन्ना क्लॉथ हाउस, सुनील गारमेंट की दुकान को निशाना बनाया। फिलहाल किसाने का सामान चोरी हुआ है। जिसकी जांच जारी है।