जालंधर, ENS: नगर निगम में बेरोजगार युवाओं के लिए कुल 1196 पदों पर भर्ती निकाली गई है। मामले की जानकारी देते हुए निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 15 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे जो 27 जनवरी तक चलेंगे। नगर निगम जालंधर में गार्डन बेलदार, सफाई सेवक, सीवरमैन, रोड बेलदार और फिटर कुली के पदों पर भर्ती की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को 18 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। नगर निगम की जानकारी के अनुसार गार्डन बेलदार 406, सफाई सेवक 440, सीवरमैन 165, रोड बेलदार 160 और फिटर कुली 25 रखे जाएंगे। भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 10 जनवरी 2026 से वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। भरे हुए आवेदन फॉर्म नगर निगम द्वारा डेजिगनेशन किए गए सेंटर्स पर 15 जनवरी 2026 से जमा किए जा सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2026 शाम 5 बजे तक तय की गई है।
भर्ती पंजाब सरकार के आरक्षण नियमों (रोस्टर सिस्टम) के अनुसार की जाएगी। चयन कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम माना जाएगा। भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार का शुद्धिपत्र या अपडेट केवल नगर निगम जालंधर की वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा। मेयर विनीत धीर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाएगा। सरकार ने एक महीने पहले इन पदों पर भर्ती का फैसला लिया था और अब इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि योग्य उम्मीदवारों को बिना किसी भेदभाव के रोजगार मिल सके।