एस.ए.एस नगर। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए फरवरी/मार्च 2026 में होने वाली प्रायोगिक और लिखित परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। बोर्ड ने इस साल आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए प्रायोगिक परीक्षाएं लिखित परीक्षाओं से पहले 02-02-2026 से 12-02-2026 तक ही कराने का फैसला लिया है ताकि लिखित परीक्षाओं के बाद होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को पर्याप्त समय मिल सके और अगले श्रेणियों की पढ़ाई समय पर शुरू की जा सके।
बोर्ड ने लिखित परीक्षाओं के शेड्यूल के बारे में बताते हुए कहा कि सत्र 2025-26 के लिए आठवीं कक्षा की लिखित परीक्षाएं 17-02-2026 से 27-02-2026 तक सुबह 11:00 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जिनमें लगभग 2 लाख 77 हजार परीक्षार्थी 2300 से अधिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे।

इसी प्रकार कक्षा 10वीं की लिखित परीक्षाएं 06-03-2026 से 01-04-2026 तक सुबह 11:00 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जिनमें लगभग 2 लाख 84 हजार परीक्षार्थी 2300 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएँ देंगे।


इसके अतिरिक्त कक्षा 12वीं की लिखित परीक्षाएं 17-02-2026 से 04-04-2026 तक सुबह 11:00 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जिनमें लगभग 2 लाख 84 हजार परीक्षार्थी लगभग 2200 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे।




परीक्षाओं से संबंधित निर्देश, डेटशीट तथा अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है।