कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी के एक पोल्ट्री फार्म को चोरों ने निशाना बनाया। जहां चोर पोल्ट्री फार्म छत फाड़कर घुस गए और पोल्ट्री फार्म से 20 से 25 हज़ार रुपये की नगदी और लाखों के कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इस घटनाक्रम ने इलाके में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वारदात शहर के साथ लगे इलाके, बस्ती सुल्तानपुर देहात में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित राजपाल ने बताया कि घटना के दौरान उसकी दुकान में पड़े लगभग 20 से 25 हज़ार रुपये नकद और लाखों रुपये का कीमती सामान जैसे मछली पकड़ने वाले जाल, कुंडियां और अन्य सामान चोरी करके ले गए। उन्होंने चोरों को तुरंत पकड़ने और सुरक्षा बरकरार रखने की अपील की है। वहीं नगर परिषद सुल्तानपुर लोधी के मीट प्रधान ने इलाके में बढ़ती चोरियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “इलाके में चोरीयां बढ़ रही हैं, इसलिए लोगों में डर का माहौल बन गया है।
सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।” पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। एएसआई हरीष पाल ने दावा किया है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बावजूद इसके इलाके में सक्रिय चोर गिरोह आए दिन वारदातें अंजाम दे रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।