चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सदन ने चार साहिबज़ादों—बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुंझार सिंह जी, बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी—की लासानी शहादत को श्रद्धा और सम्मान अर्पित किया। इस अवसर पर सदन ने माता गुजरी जी, बाबा जीवन सिंह जी, बाबा संगत सिंह जी, दीवान टोडर मल जी तथा अन्य महान शहीदों को भी स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबज़ादों के महान बलिदान हमें ज़बर-जुल्म के आगे कभी न झुकने और सिद्धांतों के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का संदेश देते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि चार साहिबज़ादों का बलिदान सम्पूर्ण मानवता के इतिहास में अद्वितीय स्थान रखता है और आज भी ये आने वाली पीढ़ियों को अन्याय और दमन के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने साहिबज़ादों और माता गुजरी जी को ‘ठंडा बुर्ज’ में कैद रखने की कठिन परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए उनके अदम्य साहस और सिद्धांतों के प्रति अडिगता की सराहना की।

साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीदी सभाओं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर संगत के लिए स्वास्थ्य, आवागमन, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम किए। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा और बसों की सुविधा के साथ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का जिक्र किया, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
