अमृतसरः जिले के जंडियाला गुरु इलाके में चोरों द्वारा घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जहां तड़के लगभग 3 बजे के आस-पास 10 से 12 अनजान युवक घर में जबरदस्ती दाखिल हो गए। लुटेरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर परिवार का भरोसा जीता और फिर अचानक डर दिखाकर पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बना दिया। घर की मालकिन जसबीर कौर ने बताया कि लुटेरे हथियारों से लैस थे और उनके पास डंडे व नुकीले हथियार थे। लुटेरों ने परिवार को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी और फिर बेधड़क घर के सभी कमरों की तलाशी ली।
इस दौरान लुटेरे अलमारियां, बक्से और अन्य सामान उलट-पुलट कर सोने के गहने और कुछ नकदी लूट कर ले गए। जसबीर कौर के मुताबिक, घटना के समय घर का एक सदस्य सब्जी मंडी गया हुआ था, जिसका लुटेरों ने फायदा उठाया। लुटेरों ने घर का मुख्य दरवाज़ा ज़बरदस्ती नहीं तोड़ा, बल्कि किरच या किसी नुकीले औज़ार से कुंडी खोलकर अंदर दाखिल हुए। वारदात के बाद लुटेरे आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जंडियाला गुरु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि लुटेरे वारदात से पहले बाहर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे हैं और फिर योजनाबद्ध तरीके से घर में दाखिल होते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात को गश्त व सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।