कपूरथलाः पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत आज सिविल व पुलिस प्रशासन ने बीडीपीओ के निर्देशों पर नशा तस्कर की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धवस्त किया है। इस दौरान गांव सेचां, थाना सुल्तानपुर लोधी के अधीन गुरभेज सिंह उर्फ भेजा वासी गांव सेचां द्वारा पंचायत भूमि पर किए गए कब्जे पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाया।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि बीडीपीओ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त गुरभेज सिंह उर्फ भेजा द्वारा पंचायत भूमि पर कब्जा कर घर बनाया गया था। इस मामले में पंचायत द्वारा उसके अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत दी गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि गुरभेज सिंह उर्फ भेजा के विरुद्ध विभिन्न थानों में एनडीपीएस के 8 मामले दर्ज हैं। इस मामले में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंजाब सरकार के सख्त निर्देशों के तहत पुलिस विभाग नशा तस्करी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी नशा तस्करी से जुड़े व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएंगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।