लुधियानाः जिले के बल्लोके सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम करते 2 भाईयों के साथ तेजधार हथियारों से व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। भाईयों का कहना है कि उनकी एक युवक से अक्सर मुलाकात होती रहती थी। कई बार वह युवक उन्हें अपने घर आने के लिए कहता था। आरोप है कि देर रात युवक ने दोनों भाइयों पर अप्राकृतिक कृत्य (कुकर्म) करने का दबाव डाला। इनकार करने पर उसने धमकी दी कि वह शोर मचा देगा कि वे चोरी करने आए हैं।
पीड़ितों के मुताबिक जब उन्होंने युवक की बात मानने से इनकार किया तो उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और दोनों भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि पुलिस के सामने भी उन्हें बेरहमी से पीटा गया। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हमलावरों की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है।
पीड़ित भाइयों ने आरोप लगाया कि बयान लेने पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने उन्हें धमकी दी तुम्हें हथकड़ी लगाकर ले जाऊंगा। पीड़ित परिवार ने कहा कि उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है और वे इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। जब इस संबंध में एएसआई ओम प्रकाश से बात की गई तो उसने किसी भी प्रकार की धमकी देने से साफ इनकार कर दिया। पुलिसकर्मी ने कहा कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।