लुधियानाः जिले में पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 दोपहिया वाहन और 17 मोबाइल बरामद किए हैं। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि एसीपी नार्थ और एसएचओ सलेम टाबरी की पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय जसबीर उर्फ शीरा, 32 वर्षीय सोमनाथ उर्फ बब्बू, 33 वर्षीय जयप्रकाश मिश्रा, 35 वर्षीय मनप्रीत सिंह और 26 वर्षीय पृथ्वी राज के रूप में हुई है। इनमें जसबीर, सोमनाथ हौजरी का काम करते है और लूटपाट की वारदातों में शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई 2 लोहे की रॉड और एक खिलौना पिस्तौल बरामद की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ज्यादातर रात में अपराध करते थे और लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे दोपहिया वाहन, मोबाइल फोन और कैश लूट लेते थे। एडीसीपी ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां कोर्ट से आरोपियों का रिमांड हासिल करके उनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।