कपूरथलाः बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने गांव सिधवां दोना और गांव रजापुर स्थित दो पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे ड्यूटी पर तैनात कारिंदों से पिस्तौल के बल पर कुल 48500 रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए। जबकि गांव तलवंडी महिमा में पेट्रोल पंप लूटने में नाकामयाब रहे। लूट की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
थाना सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में है। करन प्रताप सिंह निवासी अर्बन एस्टेट कपूरथला ने पुलिस को बताया कि उसका गांव सिधवां दोना में पेट्रोल पंप दोआबा पैट्रोमार्ट है। जिसमें 4 लोग काम करते हैं।
27 दिसंबर की शाम करीब 07:30 बजे पेट्रोल पंप पर काम करने वाले करिंदे नीरज मोरिया का फोन आया कि पेट्रोल पंप पर 3 अज्ञात युवक बिना नंबरी बुलेट मोटरसाइकिल पर आए। जिनके मुंह बंधे हुए थे। 2 युवकों के पास पिस्टल थी। उन्होंने पिस्टल उस पर तान दी और कारिंदे से 44 हजार रुपए की नगदी छीन कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही वह पेट्रोल पंप पर पहुंचा और पता चला कि उक्त तीनों अज्ञात युवकों ने गांव रजापुर रिवाल्वर फिलिंग स्टेशन पर भी की पिस्तौल की नोक पर करिंदे से 4500 रुपए की लूट की है। उक्त पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।