बरनालाः जिले के महल कलां विधानसभा क्षेत्र के गांव छीनिवाल कला के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की विदेश में मौत हो गई। मृतक की पहचान बलतेज सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बलतेज की कनाडा में दिल के दौरा पड़ने से मौत हुई। बलतेज लगभग 2 साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा के सरी शहर गया था और वहीं रह रहा था। मौत का कारण अचानक आया साइलेंट अटैक बताया जा रहा है।
बलतेज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिवार का संबंध एक साधारण किसान पृष्ठभूमि से है, जबकि उसके पिता प्राइवेट बस कंडक्टर के रूप में काम करते हैं। परिवार ने अपने पुत्र के अच्छे भविष्य की अपेक्षाओं के साथ उसे विदेश भेजा था। परिवार को उसकी मृत्यु की सूचना कनाडा में रहने वाले उसके चचेरे भाई ने दी। खबर मिलते ही गांव छीनिवाल कला और आस-पास के इलाकों में शोक का माहौल है।