जालंधर, ENS: मिलाप चौक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन से शव सड़क पर पड़ा हुआ था। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट अशोक शर्मा ने कहा कि उन्हें किसी का फोन आया कि 2 दिन से सड़क पर व्यक्ति का शव पड़ा हुआ। जिसके बाद एडवोकेट ने कहाकि घटना से कुछ कदम दूरी पर थाना 3 स्थित है। इस मामले को लेकर थाना 3 की पुलिस को सूचना दी तो उनका कहना हैकि वह उनके हद का एरिया नहीं है।
एडवोकेट ने कहा कि उसके बाद थाना 4 की पुलिस को सूचना दी तो उनका कहना है कि वह उनके हद का एरिया नहीं है। एडवोकेट ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि सड़क पर 2 दिन से शव पड़ा हुआ है, जिसे कुत्ते भी नोंच कर खा सकते है। दूसरी ओर पुलिस हदबंदी में उलझी हुई है। एडवोकेट ने कानून के नियमों को लेकर कहाकि कानून भी कहता है कि ऐसी घटनाओं में पुलिस को पहले जीरो नंबर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और उस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन दोनों थानों की पुलिस शव को कब्जे में लेने की बजाए हदबंदी में उलझी हुई है।
दूसरी ओर घटना के बाद थाना 4 के एएसआई हीरा लाल पहुंचे और उनका कहना है कि भिखारी की उम्र 55 साल लग रही है। थाना 4 के एएसआई ने कहा कि उन्हें जब सूचना मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह घटना थाना 3 के अंतगर्त एरिया की है। मृतक की तालाशी के दौरान कोई दस्तावेज नहीं मिले है।
पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि व्यक्ति बीमार था और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। एएसआई ने कहा कि इस मामले को लेकर उनके द्वारा थाना 3 के मुंशी को सूचना दे दी गई है और कुछ देर में थाना 3 के पुलिस कर्मी पहुंच रहे है। हैरानी की बात यह है कि थाने के कुछ कदम दूरी पर शव 2 दिन से पड़ा हुआ है, लेकिन पुलिस हदबंदी में उलझती दिखाई दे रही है।