परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जालंधरः शहर के बूटा पिंड में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां खोखे की दुकान पर व्यक्तियों द्वारा जमकर तेजधार हथियारों से हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार खोखे पर हमलावारों ने जमकर तोड़फोड़ की और महिला सहित दुकानदार पर हमला करके हमालवार फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उधार ना देने को लेकर व्यक्ति ने जमकर तोड़फोड़ की और दातर से महिलाओं पर हमला किया। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गई। परिवार का आरोप है कि आधे घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस उन्हें यह कहकर चली गई कि अगर हमलावार दोबारा आते तो वह उन्हें सूचित कर दें। पीड़ित परिवार का कहना है कि वह पहले की जान बचाकर भागे। ऐसे में वह दोबारा आते तो उनकी जान ले सकते है। पीड़ित के अनुसार 4 से 5 हमलावारों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित के अनुसार देर रात हमलावार सिगरेट लेने के लिए आया और उधार में सिगरेट ना देने पर बदमाशों ने खोखे पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान खोखे पर सारा सामान बिखर गया, वहीं खोखे पर काम करने वाली महिला ने रोते हुए बताया कि युवक नशे की हालत में उसके खोखे पर आए थे और सामान लेने के दौरान पैसों का उधार करने के लिए कहने लगे। उन्होंने इस बात का विरोध किया तो गुस्से में युवक ने साथियों सहित खोखे पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि उक्त युवक से पहले भी उधार के पैसे लेने है, लेकिन वह देने की बजाय टालमटोल करता रहता है। खोखा संचालित महिला और उसके परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।