फगवाड़ा: कपूरथला जिले के फगवाड़ा के होशियारपुर रोड पर स्थित गांव खुर्रमपुर में सरपंच चिकन एंड फिश प्वाइंट पर स्थित ढाबे पर देर रात हड़कंप मच गया। हां खाना खाने आए व्यक्ति पहले तो आपस में ही लड़ने लगे और जब मालिक व रसोईये ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने रसोईये से मारपीट की और सरपंच चिकन एंड फिश प्वाइंट पर काफी तोड़फोड़ की। इसके बाद उन्होंने हवाई फायर कर वहां दहशत फैला दी। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
ढाबे के मालिक मंजोत सिंह (पुत्र बंसी लाल, निवासी गांव खुर्रमपुर) ने बताया कि कुछ युवक ढाबे पर आए और किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। देखते ही देखते उन्होंने ढाबे के कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपियों ने ढाबे में तोड़फोड़ की और सड़क पर कई राउंड फायरिंग भी की। आरोप है कि युवकों ने सीसीटीवी कैमरे, फ्लैक्स बोर्ड और ढाबे का अन्य सामान तोड़ दिया।
पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। ढाबा मालिक ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने तेजधार हथियारों से ढाबे के गेट पर वार किए और उसे व स्टाफ को जान से मारने की धमकियां दीं। घटना की सूचना ढाबा मालिक द्वारा पुलिस को दे दी गई। पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई।
थाना सदर फगवाड़ा पुलिस ने आरोपियों जसकरन, प्रशांत, पारस, कुणाल और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फगवाड़ा में आए दिन फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।