अमृतसरः जिले के बटाला रोड इलाके में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। देर रात ज्वैलर की दुकान में गोलाबारी की वारदात सामने आई, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरा वाकया कैद दिख रहा है। सीसीटीवी वीडियो के अनुसार दो युवक दुकान के अंदर दाखिल हुए और चांदी की चैन बेचने की बात करने लगे। दुकानदार द्वारा पुराना चांदी का सामान न लेने की बात कहने पर अचानक एक युवक ने पिस्तौल निकालकर दो गोलियां चला दीं।
गोलियों की आवाज सुनकर जब दुकान के बाहर लोग इकट्ठा होने लगे तो दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। इस दौरान दुकानदार ने हिम्मत और बहादुरी दिखाते हुए एक लुटेरे को दबोच लिया। खुशकिस्मती से किसी को भी गोली नहीं लगी। दुकानदार विक्की शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना के समय उसके साथ उसका नाबालिग भतीजा भी दुकान पर मौजूद था।
उसने कहा कि दोनों युवकों ने मास्क पहने हुए थे और अचानक फायरिंग कर दी, जिससे बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। विक्की शर्मा ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और इंसाफ की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना करीब 8:15 बजे केके ज्वैलर, बांके बिहारी गली में हुई। दो युवकों में से एक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।