फिरोजपुरः फिरोजपुर में गुंडागर्दी का नंगा नाच थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला फिरोजपुर के ममदोट कस्बे से सामने आया है। जहां दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझाने गए एक व्यक्ति के साथ बदमाशों ने मारपीट की। जिसका CCTV भी सामने आया है। गुंडागर्दी के दौरान गली में खड़ी महिलाओं ने भी भागकर उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों महिलाओं पर पर हमला कर दिया।
पिटाई के शिकार लोगों ने बताया कि गली में झगड़ा हो रहा था और कुछ लोग धारदार हथियारों से लैस थे। जब वे झगड़े के दौरान उन्हें बचाने गए तो उल्टा उनके साथ ही मारपीट की गई। जिसका वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार हैं और अगर कोई विरोध करता है तो वे हमला कर देते हैं और गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हैं। पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की मांग की है।
दूसरी तरफ, जब पुलिस से बात की तो अधिकारी ने कहा कि हमें शिकायत मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।