जालंधर, ENS: अमृतसर से पीएपी हाईवे अक्षरधाम मंदिर के पास देर रात करीब साढ़े 10.30 बजे सस्पेंशन खराब होने के कारण रोड पर चल रही बस के दोनों पिछले टायर निकल गए। गनीमत रही कि बस में सवारी कोई नहीं मौजूद थी लेकिन बस के क्षतिग्रस्त होने के कारण हाईवे से निकलने वाले वाहनों को धुंध में परेशानी का सामना करना पड़ा और जाम लग गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने हाईवे पर एक साइड को खुलवा यातायात को सुचारु ढंग से चलाया।
बस ड्राइवर जसवीर सिंह ने बताया कि वह गुरदासपुर से वापिस लौट रहे थे कि जब वह अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंचे तो बस में गुटके निकलने के कारण पिछले दोनों टायर बाहर आ गए। जिस कारण बस अनियंत्रित होकर फुटपाथ से होती हुई दूसरी साइड चलेगी। बस ड्राइवर ने बताया कि बस में वह और कंडक्टर था लेकिन हादसे के दौरान उनका बचाव रहा। हादसा होने के बाद घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने सड़क सुरक्षा फ़ोर्स की टीम को सूचित किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुरक्षा फोर्स की टीम ने जाम को खुलवाया। वही जाम के दौरान वहां से निकल रही एंबुलेंस फंस गई। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने एम्बुलेंस को जाम निकालने की बजाय वहां से निकल रहे वीआईपी काफिले को प्राथमिकता दी। हाईवे पेट्रोलिंग के पास क्रेन न होने के कारण कई देर तक बस बीच सड़क में खड़ी रही और सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें मौके पर तैनात रही।